राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने से गड्ढों से चालक परेशान दुर्घटनाओं का बन रहा कारणमो
मो० मुमताज
चंदवा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 22 व 39 की सड़कों का हाल बेहाल होता जा रहा है। इन्हीं सड़कों पर आए दिन कई छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है इन दुर्घटनाओं में अब तक कितने लोग गंभीर हो चुके हैं ना जाने कितने लोगों की मौत हो चुकी है। सड़क सुरक्षा के नाम पर आए दिन वाहन जांच अभियान तो चलाया जा रहा है लेकिन जिन सड़कों पर बड़े छोटे वाहन चल रही है उन सड़कों का ही हाल बुरा है वाहन के आने जाने पर कुछ वाहन विपरीत दिशा से आती है जिस कारण बड़ी दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। चंदवा से लातेहार 27 किलोमीटर है इन 27 किलोमीटर में कुछ ही मीटर पर सड़क ठीक-ठाक है बाकी जगह पर कई बड़े छोटे गड्ढे बन गए हैं। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रांची चतरा मुख्य मार्ग चोर झरिया रेलवे ब्रिज के पास बने गड्ढे में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है वाहन चालकों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि जो यहां के लोकल लोग है वह जानते हैं कि किस और से वाहन चलाना है परंतु नए आना जाने वाले लोगों को हमेशा खतरा बना रहता है दिन प्रतिदिन यह सड़क जानलेवा साबित हो रहा है इस पर एनएच के किसी अधिकारी के कान में जू तक नहीं रेंग रही है।