- उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
लातेहार: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना था।बैठक में जिला अंतर्गत कोयला और बालू के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण, तथा संचालित खनन पट्टों की समीक्षा की गई। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि 28 अगस्त से 6 अक्टूबर तक अवैध खनिजों के उत्खनन में 58 वाहनों को जब्त किया गया है और 7 प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस दौरान 10,29,093 रुपये की जुर्माना राशि भी वसूली गई है।उपायुक्त ने सभी महाप्रबंधकों, अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। इसके अंतर्गत डोजरिंग और अन्य कार्यों की रिपोर्ट समय पर जिला स्तर पर उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई गई। उपायुक्त ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों की सीसीटीवी निगरानी की जाए।बैठक में तेतरियाखड़ और सिकनी
परियोजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सात दिनों के भीतर आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, जिला परिवहन पदाधिकारी को अवैध खनिजों के परिवहन के खिलाफ नियमित जांच अभियान चलाने के लिए कहा गया।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।