कृषि कार्यालय में जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन
संतोष कुमार /लातेहार
लातेहार: संयुक्त जिला कृषि कार्यालय के प्रशिक्षण हॉल में बुधवार को एक दिवसीय “जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जीप अध्यक्ष पूनम देवी, जीप सदस्य बिनोद उरॉव, जिला पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।मुख्य अतिथि पूनम देवी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां की 80 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। उन्होंने किसानों को उन्नत बीज और वैज्ञानिक तकनीकों का उपयोग करने की सलाह दी, ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। इसके साथ ही उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने और फसल बीमा कराने की बात की।जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया, जिनमें किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बिरसा फसल विस्तार योजना, किसान समृद्धि योजना, स्वास्थ्य कार्ड योजना, झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना, उद्यान विकास योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना, आत्मा, और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना शामिल हैं।इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।