मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बकरी का वितरण
सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बकरी का वितरण बुधवार को किया गया। मुख्य प्रभारी पशुपालन पदाधिकारी डॉ. महानंद मौर्य की उपस्थिति में 10 लाभुकों के बीच बकरी का वितरण किया गया। कृत्रिम गर्भाधान कर्मचारी राजीव कुमार ने कहा कि रोजगार के लिए अनुदान पर बकरी पालन के लिए सरकार पशुधन दे रही है, ताकि उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। बकरी पालन आमदनी का एक अच्छा स्रोत है। इससे किसान समृद्ध बन सकते हैं। मौर्य ने बताया कि सरकार की ओर से प्रत्येक लाभुक को अनुदान पर चार बकरियां व एक बकरा दिया जा रहा है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लाभुक जरूर उठाएं । मौके में मुखिया मकदली कुजूर , मुखिया प्रमिला कुजूर , वंदना बड़ा , रोहित लकड़ा , संगीता लकड़ा , ज्योति लकड़ा , एवं अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे ।