दोस्तो अभी शेयर करें

नए साल में सुरकई फॉल जाने वाले पर्यटकों में नाराजगी, रोड खराब होने के कारण कई पर्यटक आधे रास्ते से वापस लौटे, रोड बनाने की मांग

सहजाद आलम /महुआडांड़

सुरकई फॉल इन दिनों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। इस जलप्रपात की खूबसूरती देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। जंगलों के बीच बहता ये झरना प्रकृति के करिश्मे का एक अनूठा नमूना है। सुरकई फॉल तक पहुंचने वाली सड़क की जर्जर हालत पर्यटकों के लिए मुसीबत बन गई है। खराब सड़क के कारण यात्रा काफी कठिन हो गई है। रोड के अभाव में यहाँ पर्यटकों की संख्या बहुत ही कम देखने को मिला अगर यहां रोड की समुचित व्यवस्था हो जाए तो आने वाले दिनों में यह सुरकई फॉल के साथ साथ यहां रहने वालें ग्रामीणों के लिए अच्छा खासा रोजगार का साधन हो जाएगा स्थानीय पर्यटक जिला प्रशासन से रोड बनवाने की मांग की है वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट जोगेश्वर उरांव,SI शमशेर खान सहित पुलिस जवान मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *