बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम में बेटियों से उद्घाटन करा कर बेटियों के अधिकारों की रक्षा पर जोर दिया: उपायुक्त
लातेहार: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में पंडित दिन दयाल उपाध्याय नगर भवन, लातेहार में “बेटी बचाओ– बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त और उपस्थित बच्चियों एवं महिलाओं द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।इस अवसर पर SHE BOX का उद्घाटन किया गया, जिसमें सैनेट्री पैड, टॉवेल, दुपट्टा, पेन, साबुन और गुड़िया बॉक्स शामिल हैं। उपायुक्त ने कहा कि यह पहल समाज में बेटियों के प्रति भेदभाव को समाप्त करने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि बेटियों को समान अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है, ताकि वे जीवन में सफल हो सकें।उपायुक्त ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का उल्लेख किया, जैसे मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, और तेजस्वनी योजना। उन्होंने इन योजनाओं के माध्यम से बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा, और रोजगार उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया।कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने मासिक धर्म एवं स्वच्छता पर जानकारी प्रदान की। उपायुक्त और अन्य अतिथियों ने विधवा पुनर्विवाह योजना तथा सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरित किए।इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, और अन्य कई अधिकारी उपस्थित रहे, साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।उपायुक्त ने सभी से अपील की कि वे बेटियों को उनके अधिकार दिलाने में सहयोग करें और समाज से कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा में कार्य करें।