उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ने किया बारीयातु प्रखण्ड कार्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार के साथ लोगों की समस्याओं को दूर करना हो पहली प्राथमिकताः- उपायुक्त
लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने को लेकर किया गया निर्देशित
लाभुकों के बीच साइकिल , स्कूल ड्रेस, व जरुस्तमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया
आमजनों को कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े ससमय करें समस्याओं का समाधानः- उपायुक्त
लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता द्वारा आज दिनांक-18.01.2025 को बारीयातु प्रखण्ड कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालय कर्मियों व कार्यालय के क्रियाकलापों का जायजा लिया गया।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड कार्यालय व अंचल कार्यालय, बारीयातु द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं अभिलेखों के संधारण की जानकारी लेते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त के द्वारा बारीयातु प्रखण्ड अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण के क्रम में बच्चों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं व व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय का भ्रमण करते हुए परिसर में स्वच्छता, आवास, भोजन, विद्युत, जल आदि का जायजा लिया। उपायुक्त ने आवासीय संबंधी जानकारी ली। साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुुए स्कूल प्रबंधन व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात पंचायत बालूभांग अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। धान अधिप्राप्ति केंद्र का औचक निरीक्षण कर जरूरतमंदों को दिए जा रहे राशन में किसी भी प्रकार की अनियमितता एवं उचित वजन समेत अन्य की जांच की गई। जिससे जरूरतमंद लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हों। इस दौरान उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश देते हुए ईमानदारी पूर्वक राशन वितरण करने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, हीसरी का निरीक्षण के क्रम में छोटे बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इसके अलावे उपायुक्त के द्वारा बारीयातु प्रखंड अंतर्गत भ्रमण कर मनरेगा, अबुआ आवास योजना व अन्य संचालित योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में मनरेगा के तहत लाभुल का आमबागवानी व दीदी बगिया के कार्यों का औचक निरीक्षण कर उसके देखरेख एवं रख रखाव से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर उन्होंने महिलाओं को विकास की गति के साथ आत्मविश्वास से बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, बारीयातु को लोगों को पंचायत स्तर पर मनरेगा योजना के तहत काम उपलब्ध कराने और सभी लोगों को जॉबकार्ड शत-प्रतिशत निर्गत करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित विभागों के सभी प्रखण्ड व पंचायत स्तर के अधिकारियों को क्षेत्र निरीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर संचालित योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया।
मौके पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लाभुकों के बीच साइकिल, स्कूल ड्रेस, व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया
निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने पंचायत सचिवालय बालुभांग में आमजनों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि समय-समय पर अपने आधीन कर्मियों व पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन कर व्यवस्थाओं व कर्मियों के कार्यशैली को दुरूस्त करें। साथ ही सभी अधिकारी व कर्मी ससमय कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यालय का सुचारू संचालन करें, ताकि आमजनों की समस्याओं का निराकरण त्वरित किया जा सके। वहीं ग्राम बारियातू के दीदी सुषमा देवी का टमाटर की खेती,मटर,मिर्चा एवं किराना दुकान का निरीक्षण किया गया। सुषमा देवी ने उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को बताया कि हम जब से सखी मंडल से जुड़े हमने सखी मंडल से अब तक अनेकों बार बैंक लिंकेज और सीआईपीएफ की राशि ऋण के रूप में प्राप्त किया है। ऋण राशि लेकर इन सारे कार्य को कर रहीं हूं साथ ही टमाटर और अन्य सब्जियों को बाजार ले जाने के लिए किराना दुकान एवं खेती से संबंधित सामग्रियों को लाने के लिए एक पिकअप गाड़ी भी खरीदी हूँ ।जिससे मुझे काफी आमदनी के साथ सुविधा भी होती है। सुषमा ने बताया कि वह अभी तक तीन से चार लाख रूपया ऋण ले चुकी है। उपायुक्त से आग्रह करते हुए डीप बोरिंग विभाग से करवाने की मांग रखी। बिजेंद्र उरांव की पत्नी श्वेता देवी ग्राम गाड़ी (पिंडा टोला)का आम बागवानी एवं शुकर पालन का भी निरिक्षण किये। श्वेता ने बताया कि सखी मंडल से जुड़ने के बाद आम बागवानी योजना मिला एवं शुकर भी मिला साथ ही साथ समुह से ऋण भी लिए और इनके साथ साथ अलग-अलग मौसम में सब्जियां भी उत्पादन करते हैं। शब्जी तैयार होने के बाद बाजार जाकर बेचते हैं जिससे मुझे काफी मुनाफा हो जाता है। बिजेंद्र उरांव की पत्नी श्वेता क़ो कार्य देखकर सराहना भी किया। बारियातू लेमप्स धान प्राय केंद्र,सुरेंद्र प्रसाद का पीडीएस दुकान,ग्राम हिसरी मे आंगनवाड़ी,फूलसु मे आयुष्मान आरोग्य मंदिर,बालूभाँग मे नव निर्माण आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरिक्षण करते हुए बालूभाँग पंचायत सचिवालय भवन पहुंचे। बालूभाँग पंचायत सचिवालय भवन मे उपस्थित ग्रामीणों क़ो अपनी बात रखने की बात कही जहाँ ग्रामीणों ने बालूभाँग कहा की यह पंचायत प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती क्षेत्र मे है। यहां लगभग तीन से चार मध्य विद्यालय है। लेकिन यहां हाई स्कूल व कॉलेज नहीं है जिसके कारण यहां के छात्रो क़ो चतरा जिला के लावालौग अमानत नदी पार कर जाते हैं नदी मे बाढ़ आने के बाद खतरा बना रहता है। यहां से प्रखंड मुख्यालय की दुरी 25 किमी है। इसपर उपायुक्त ने कहा की आप सबों की समस्या क़ो लेकर सरकार क़ो पत्र प्रेषित किया जायेगा। वहीं जल नल मिशन योजना के तहत पेयजल आपूर्ति नहीं होने की बात कही। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग से अविलम्ब समस्या समाधान करने का निर्देश दिया। वहीं जन्म प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मनरेगा से रोजगार सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी दिया।
इस दौरान आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकार, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पासवान अंचल अधिकारी नंद कुमार राम अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।