सहरा इंडिया मे जमा राशि भुगतान को लेकर जमाकर्ताओं ने की बैठक
लातेहार /बालूमाथ। बुनियादी विद्यालय( बेसिक स्कूल) बालूमाथ में सहरा इंडिया के जमाकर्ताओं द्वारा बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें सहारा के कुछ कार्यकर्ताओं को भी बैठक मे बुलाया गया। बैठक मे मुख्य रूप से सहारा के जमाकर्ता दैनिक और मासिक का जो खाता खुलवाए हैं उनके खाता का भुगतान की अवधि भी पूर्ण हो गया लेकिन आज तक जमाकर्ता को पासबुक कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं दिया गया। मांगे जाने पर आना-कानी करते है.कुछ जमाकर्ताओं द्वारा यह भी कहा गया की पासबुक मिला है। लेकिन जो पैसा सहरा इंडिया ब्राँच मे जमा किया गया वह पासबुक में इंट्री नहीं है । सीआरसी एस सहारा सुप्रीम कोर्ट और सरकार के द्वारा जारी दिशा – निर्देशों की जानकारी सहारा के कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं दिया जाता है तो जमाकर्ता को कहां से पता चलेगा। शेयर – मास्टर फॉर्म यानि मेंबर आईडी अभी तक हमलोगों का अपलोड नहीं हुआ तो इसका जवाब देही कौन है? सहारा के कार्यकर्ता पैसा जमा करवाए लेकिन भुगतान हेतु सहयोग नहीं करते हुए उनके द्वारा यह जवाब दिया जाता है कि हम क्या करें सहारा ऑफिस जाएं। जमाकर्ताओं को भाग्य भरोसे छोड़ दिया गया है। पोर्टल में डिमांड करवाने में भी सहयोग नहीं किया जा रहा है। पासबुक मांगे जाने पर कुछ कार्यकर्ता कहते हैं की दीमक खा गया। कुछ कहते हैं की आकर दुकान में पहुंचा देंगे। लेकिन बाद में महीनों बित जाने तक फोन करने पर फोन नहीं रिसीव करते हैं। जमाकर्ताओं ने एक स्वर मे कहा कि हमलोग कार्यकर्ता के पॉकेट से पैसा नहीं मांग रहे हैं लेकिन वर्तमान व्यवस्था के अनुसार हम लोगों को सहयोग चाहिए। विशेष चर्चा के लिए 8 सितंबर रविवार को 10 बजे से बुनियादी विद्यालय में बैठक रखी गयी है। आपको बताते चलें की सहारा इंडिया भुगतान को लेकर सीआरसी द्वारा बनाए गए पोर्टल से भुगतान मे काफी परेशानी है। देश मे अब तक करोड़ों क्लेम किया गया है लेकिन बहुत ही आंशिक रूप से इनेगिने लोगों को दस हजार ही भुगतान हुआ है। पोर्टल मे ऑनलाइन किए जमाकर्ता जिनको दस हजार राशि भुगतान हुआ है और जिन्हे नहीं भी हुआ है सभी सहारा के कर्मियों को यह बात कहकर परेशान किये हैं की बाकी पैसा का भुगतान कब होगा। ऑनलाइन के बावजूद भी जिनको राशि नहीं मिली ओ कह रहे हैं की इतने माह इतने दिन पहले ऑनलाइन किए हैं अभी तक पैसा नहीं आया है। ज्ञात हो की ऑनलाइन के बाद जमाकर्ता को भुगतान नहीं होने पर पोर्टल मे कारण बताया जाता है। कारण का निष्पादन सहारा कार्यालय से ही संभव है लेकिन लगभग सभी कार्यालय बंद है जिससे जमाकर्ता के साथ कार्यकर्त्ता भी परेशान हैं। नाम मे इसपलिंग मिस और डेथ मैचयुरूटी का पोर्टल मे कोई ऑप्सन नहीं दिया गया है। जमाकर्ता के साथ कई ईमानदार कार्यकर्ता दंस झेल रहे हैं।