हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की एसपी से मांग
मो० मुमताज
एक महीना होने को हैं अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी
चंदवा। थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड़ निवासी की 05 जून को हत्या कर केंदवाही पुल के निचे फेंक दी गई थी, घटना के एक माह हो गए फिर भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों की भरोसा डगमगा रही, मृतक साजीद उर्फ वकील के भाई मो० शमीम अहमद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया बीते पांच जून को मेरा छोटा भाई साजिद उर्फ वकील जो खलासी के काम से सिकनी गया था परंतु मेरा भाई देर रात तक घर वापस नहीं आया। 6 जून की सुबह करीब 8:00 बजे हम लोगों को सूचना मिली कि केंदुआही पुल सिकनी चंदवा के पास वकील अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। पहले तो इसकी सूचना चंदवा पुलिस को दी गई वहीं परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई थी परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा की साजिद उर्फ वकील को हत्या कर फेंक दी गई है। सूचना मिलने के बाद हम लोगों के परिवार के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। स्थानीय प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दी। प्रशासन के द्वारा उस समय हमारे परिवार को यह आश्वासन दिया गया था कि हम लोग जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लेंगे। अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो बक्शे नहीं जाएंगे परंतु आज हत्या के लगभग एक माह होने को है प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई की जा रही है यह समझ में नहीं आ आ रहा है। जब भी स्थानीय प्रशासन से इस संबंध में मिलते हैं तो उनके द्वारा यह बताया जाता है कि कार्रवाई कर रहे हैं अपराधियों को पकड़ लेंगे। प्रशासन की कार्रवाई से हमारा परिवार संतुष्ट नहीं है। हम स्थानीय प्रशासन से यह मांग करते हैं कि अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास किया जाए ताकि हमारे भाई की आत्मा को शांति मिल सके और अपराधियों को कठोर से कठोर सजा मिल सके ताकि भविष्य में कोई भी अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले 100 बार सोच विचार करें, उन्होंने भाई के हत्यारों को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग एसपी से की है।