बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाने का निर्णय
लातेहार /बारियातू। प्रखंड के ब्लॉक कार्यालय के ठीक सामने बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की परिनिर्वाण दिवस मनाने को लेकर खरवार भोगता विकास संघ के कोषाध्यक्ष योगेंद्र गंझु की अध्यक्षता मे बैठक किया गया। जिसमे बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया की शिल्पकार भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ था। सिसको लेकर सर्वसम्मति से 6 दिसम्बर शुक्रवार को 12 बजे सरना स्थल नचना मे परिनिर्वाण दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। परिनिर्वाण दिवस मे अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की गई। मौके पर राजेश लोहरा, अरुण कुमार, चंद्रशेखर लोहरा, बैजू लोहरा, रामा शंकर रविदास, मंदीप राम सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।