जल यात्रा में मुख्य अतिथि होंगे विधायक रामचंद्र सिंह: मनोज जायसवाल हिन्दू महासभा अध्यक्ष।
सहजाद आलम /महुआडांड़
स्थानीय दुर्गा बाड़ी परिसर में मां दुर्गा मंदिर का 17 वां स्थापना दिवस को लेकर हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक देर शाम तक चला।बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।जिसमें 3 मार्च को भव्य एवं बड़े पैमाने पर जल यात्रा निकालने को लेकर रूप रेखा तैयार किया गया जिसमें सरना समाज के संरक्षक अजय उरांव को पूरे छेछारी धाटी से ठोल बाजा,झाल तमुरा आदि से लैस सनातनियों को आने के लिए निमंत्रण देने का जिम्मेवारी दिया गया।वहीं इस जल यात्रा के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह जी होंगे जिसकी जानकारी हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने दिया। वहीं 4 मार्च को वैदिक पुजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वहीं 5 मार्च को पुजन एवं पूर्णावती किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से विजय जयसवाल,अरूण जयसवाल, भानु प्रसाद,दीलीप प्रसाद,मनोज कुमार गुप्ता वंदना,हिरालाल प्रसाद,अजय उरांव, बिहारी जयसवाल,अंतु साव,अजय प्रसाद,मोहन जयसवाल, गणेश प्रसाद,सुनील जयसवाल,बाबुलाल ठाकुर, सर्वेश पाठक, राकेश प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद आदि हिन्दू महासभा कमीटी के सभी गणमान्य लोग मौजूद थे।