दोस्तो अभी शेयर करें

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ने किया महुआडांड़ प्रखण्ड अंतर्गत एकलव्य विद्यालय,आश्रम विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय,अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय,पंचायत भवन,आंगनबाडी केंद्र, व आयुष्मान आरोग्य मंदिर,हामी का निरीक्षण

शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार के साथ लोगों की समस्याओं को दूर करना हो पहली प्राथमिकताः- उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता

लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने को लेकर किया गया निर्देशित

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, आमजन को समय पर गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले–: उपायुक्त

सहजाद आलम /लातेहार महुआडांड़

उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा आज महुआडांड़ प्रखण्ड का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान पंचायत-अक्सी में निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय, लखीपुर का जायजा लिया गया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नव निर्मित आश्रम विद्यालय, बोहटा का निरीक्षण के क्रम में इसे जल्द से जल्द संचालित करने का निर्देश दिया गया। अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, महुआडाँड़, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, महुआडाँड़ का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, महुआडाँड़ का निरीक्षण कर बच्चों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं व व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय का भ्रमण करते हुए परिसर में स्वच्छता, भोजन, विद्युत, पेयजल आदि का जायजा लिया। मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और क्रियान्वयन की जांच करते हुए उपायुक्त ने स्वयं मध्याह्न भोजन खाकर उसकी जांच की। एमडीएम के तहत दैनिक मेनू के अनुसार भोजन देने का निर्देश दिया गया। शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए स्कूल प्रबंधन व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर, हामी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए दवाइयों और उपचार सामग्रियों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही नहीं होनी चाहिए और आमजन को समय पर, गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले, यही राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसके पश्चात पंचायत भवन एवं आँगनबाड़ी केन्द्र, हामी का निरीक्षण के क्रम में छोटे बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पी०डी०एस० दूकान, महुआडाँड़ का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश देते हुए ईमानदारी पूर्वक राशन वितरण करने की बात कही गई।
इसके अलावे उपायुक्त के द्वारा महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत भ्रमण कर आम बागवानी, अबुआ आवास योजना व अन्य संचालित योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी और बीपीओ को लंबित योजनाओं में प्रगति लाने का सख्त निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने महुआडांड़ में कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया,पुराने गोदाम के मर्ममति के लिए जल्द ही प्राकलन तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।
निर्माणाधीन अनुमण्डल अस्पताल, महुआडाँड़ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। निर्माणाधीन अस्पताल भवन की कार्य प्रगति में तेजी लाने एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में प्रोसेसिंग यूनिट बादाम, अरहर का निरीक्षण कर यूनिट में उत्पादित वस्तुओं की गुणवत्ता, उत्पादन प्रक्रिया और विपणन प्रणाली से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने महुआडांड़ प्रखण्ड में जीरा फूल राइस प्रोसेसिंग, पैकेजिंग अधिष्ठान को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
इसके पश्चात महुआडांड़ प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में बैठक कर प्रखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में मनरेगा, जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के सभी प्रखण्ड व पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को क्षेत्र निरीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर संचालित योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में महुआडांड़ प्रखण्ड में 1500 कृषको के साथ जीरा फूल की खेती करने पर चर्चा की गई। मौके पर उपायुक्त ने बैंकर्स को सभी पंचायत में बीसी प्वाइंट बनाने का निर्देश दिया । उपायुक्त ने बैंकर्स को प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करने का निर्देश दिया।

इस दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता श्री रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक श्री प्रभात रंजन चौधरी, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ श्री बिपिन कुमार दुबे, वरीय पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी  मेरी मड़की, आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती रश्मि लकड़ा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अल्का हेंब्रम, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, अंचल अधिकारी महुआडांड़ श्री संतोष बैठा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला योजना पदाधिकारी, जेएसएलपीएस डीपीएम, संबंधित पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *