दोस्तो अभी शेयर करें

महुआडांड़ जमा मस्जिद में दावते इफ्तार का हुआ आयोजन

सहजाद आलम /महुआडांड़

महुआडांड़ जामा मस्जिद में अलविदा जुम्मा के अवसर पर नौजवान कमेटी के द्वारा दावते इफ्तार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैंकड़ों रोजेदारों ने पहुंचकर दावते इफ्तार का आनंद लिया। दावते इफ्तार को लेकर अलविदा जुम्मा में ही लोगों को ऐलान कर बताया गया था कि नौजवान कमेटी की ओर से मस्जिद में ही दावते इफ्तार रखा गया है सभी लोग ज्यादा से ज्यादा तादाद में आकर हौसला सही करें। बता दे की रमजान के मुबारक माह में नौजवान कमेटी के द्वारा हर शुक्रवार के दिन दावते इफ्तार का आयोजन किया जाता रहा है और आज भी दावते इफ्तार का इंतजाम किया गया था। मौके पर इमाम रियाजुद्दीन रजवी,कारी अहमद राजा वामिक, मौलाना अब्दुल मजीद, मोअजिन एजाज राजा,सदर इमरान खान, सेक्रेटरी मजहर खान खजांची शाहिद कमाल,पूर्व सदर फहीम खान,आजाद अहमद,नौसाद अहमद सैयद तनवीर अहमद शेरू, अजीमुद्दीन खान, मोहम्मद इश्तियाक,रानू खान, तनवीर अहमद,रउफ खान,खुर्शीद ,सेराज,हलीम अंसारी,सबीब खान, आरिफ,वसीम, इरफान,सद्दाम, तारिक, अनवर, समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *