दोस्तो अभी शेयर करें

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित “CRP EP प्रशिक्षण कार्यक्रम” सफलतापूर्व संपन्न

संतोष कुमार /लातेहार 

लातेहार:भारतीय स्टेट बैंक और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, लातेहार द्वारा आयोजित 31 दिवसीय “CRP EP प्रशिक्षण कार्यक्रम” की सफलता की घोषणा की गई है। यह कार्यक्रम 27 जुलाई 2024 से 27 अगस्त 2024 तक लातेहार के पहाड़पुरी स्थित नव निर्मित भवन में आयोजित किया गया था।कार्यक्रम के समापन पर, वरिष्ट संकाय सदस्य सन्तोष कुमार, DM रोजलिया लकड़ा, गंगा नाग, BPM सुजीत कुमार, और JSLPS के प्रतिनिधियों ने सभी 27 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को CRP EP के क्षेत्र में कौशल सुधारने और स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को CRP EP (कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन एंटरप्रेन्योरियल प्लानिंग) के क्षेत्र में प्रशिक्षित करना और उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना था। प्रशिक्षण में परियोजना प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन और सामुदायिक वि•कास जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर जोर दिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षकों राजेश कुमार पाण्डेय और रजनीश कुमार सिंह ने अपनी विशेषज्ञता साझा की। इस अवसर पर प्रशिक्षक और सभी 27 प्रशिक्षार्थी मौजूद थे।भारतीय स्टेट बैंक और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और इससे ग्रामीण युवाओं के स्वरोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद है मौके पर प्रशिक्षक राजेश कुमार पांडेय, रजनीश कुमार सिंह, सहित अन्य प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *