दोस्तो अभी शेयर करें

महा अष्टमी और नवमी को लेकर पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की बहनों के द्वारा शस्त्र पूजन एवं डांडिया का आयोजन,

सहजाद आलम /महुआडांड़ 

हिंदू महासभा के द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन

महुआडांड़

शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा के आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र को लेकर प्रखंड अंतर्गत सभी पूजा पंडालों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भक्ति गीतों से पूरे प्रखंड क्षेत्र का माहौल भक्ति में हो गया है। बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जिससे बाजार में भी मेले जैसा रौनक नजर आ रहा है। नवरात्रि को लेकरस्थानीय दुर्गा बाड़ी मंदिर परिसर में गुरुवार महाष्टमी की संध्या महा आरती के पश्चात बजरंग दल एवं युवा वाहिनी मातृ शक्ति के द्वारा शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। स्थानीय ब्राह्मणों द्वारा पूरे विधि विधान और वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति की बहनों के द्वारा शस्त्र पूजा किया गया। जिसके पश्चात पूजा पंडाल के समक्ष बनाए गए गरबा स्थल पर प्रखंड क्षेत्र की बहनों के द्वारा डांडिया का आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चियों समेत युवतियों के द्वारा डांडिया नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू महासभा की ओर से कार्यक्रम में भाग ले रहे बच्चियों के बीच पुरस्कार भी वितरण किया गया। वही नवमी पूजन को लेकर सुबह 5:30 से ही भक्तों की भीड़ पूजा पंडालों पर पहुंचने लगी। जहां ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक रीति रिवाज से पूजा पाठ कराया गया। पूजा के पश्चात यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। नवरात्र के शुभ अवसर पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे एवं विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी अवनीश कुमार हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, बजरंग दल जिला संयोजक सूरज साहू के द्वारा फिता काटकर भंडारे की शुरुआत की गई। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया की विजयादशमी की संध्या स्थानीय बस स्टैंड में 50 फीट ऊंचा रावण का पुतला दहन किया जाएगा। मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम रविवार को 10:00 से शुरू किया जाएगा। पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। सभी चौक चौराहों पूजा पंडालों एवं मंदिरों के समीप सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं। अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे, अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार बैठा, थाना प्रभारी अवनीश कुमार समेत मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर नियुक्त पदाधिकारी नियमित रूप से पूजा स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *