दोस्तो अभी शेयर करें

अपराधीयों ने तलवार से हत्या कर जंगल में शव फेंका

चतरा /टंडवा में उग्रवादियों ने एनआइए केस के गवाह भुनेश्वर साहू की गला रेत कर हत्या कर दी

प्रतिनिधि, टंडवा

आम्रपाली कोल परियोजना से जुड़े एनआइए के केस में गवाह लेंबुआ निवासी भुनेश्वर साहू उर्फ विशुन साव (46 वर्ष) का उग्रवादियों ने रविवार सुबह अपहरण कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को बरियातू व टंडवा थाना के सीमांत धंमधमिया के घने जंगल में फेंक दिया. हत्या के पीछे उग्रवादियों का हाथ बताया जा रहा है. उसकी हत्या तलवार से गला काट कर की गयी. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त तलवार व गमछा बरामद किया है. घटना की सूचना

भुनेश्वर साहू (फाइल फोटो) व बरामद तलवार.

पाकर एसपी विकास पांडेय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिला पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन

चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र के लेंबुआ गांव के रहनेवाले थे भुनेश्वर साह

आम्रपाली कोल परियोजना से जुड़े एनआइए के केस में गवाह थे विशुन साव

शुरू किया.

भुनेश्वर के माता-पिता लेंबुआ गांव में रहते थे, लेंबुआ से सटे पदमपुर के पाही के समीप उनका

एक और घर था, जहां से भुनेश्वर अपनी मां के साथ मवेशियों को लेकर जंगल की तरफ गये थे. जहां पहले से घात लगाकर जंगल में बैठे चार हथियारबंद लोगों ने विशुन को अपने कब्जे में ले लिया, साथ ही उसकी वृद्ध मां को जंगल में ही एक पेड़ में बांध दिया, जिसके बाद उसे घने जंगल की ओर ले गये. काफी प्रयास के बाद विशुन कि मां बंधन से मुक्त होकर जंगल से बाहर आयी, इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना के तुरंत बाद कुछ ही घंटों में टंडवा पुलिस जंगल न में पहुंचे 

इस दौरान उक्त जंगल से विशुन का शव बरामद किया. मृतक की मां शीतली देवी ने कहा कि चार लोग आये थे, जिसमें दो के पास हथियार था. विशुन साव आम्रपाली कोल परियोजना से जुड़े एनआइए के केस में गवाह था. कोल परियोजना में टेरर फंडिंग के मामले में टंडवा थाना कांड संख्या 22/18 को टेकओवर कर एनआइए ने केस दर्ज किया था. जिसमें पूर्व में भी विशुन साव की गवाही हुई थी. जानकारी के अनुसार पुनः उनकी गवाही होनेवाली थी.

              एसपी ने कहा जल्द होगा खुलासा 

एसपी विकास पांडेय ने कहा कि घटना के पीछे उग्रवादी हैं या अपराधी इसकी जांच की जा रही हैं. जिस तरह से मुंह ढककर घटना को अंजाम दिया गया, इससे घटना में अपराधियों के हाथ होने का संदेह है. हत्यारे जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *