माकपा का 4 जनवरी को टोरी परिसर में कफन सत्याग्रह
मो० मुमताज
फ्लाई ओवरब्रिज का शिलान्यास 03 अप्रैल 2021 को हुई थी जो साढे तीन वर्ष हो गए
चंदवा। टोरी जंक्शन – रेलवे क्रॉसिंग के समीप भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा) 04 जनवरी 2025 को कफन सत्याग्रह करेगी।
पार्टी के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू कराने के बजाय एनएचएआई शिर्फ टेंडर – टेंडर खेल रही है, छः बार आरओबी के लिए टेंडर निकाला गया लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुई। इसका शिलान्यास 03 अप्रैल 2021 को हुई थी, शिलान्यास के साढ़े तीन साल हो गए लेकिन केंद्रीय योजना का एनएचएआई ऐसा हश्र करेगा कोई सोंचा नहीं था, इसके नहीं बनने से रेलवे क्रॉसिंग जाम से जाम में एम्बुलेंस समेत लाखों लोग प्रतिदिन प्रभावित हो रहे हैं वहीं फुट ओवरब्रिज का कार्य करीब नौ माह होने के बाद रेलवे विभाग और संवेदक की उदासीनता के कारण दो माह से बंद पड़ा है, छात्र छात्राओं को कॉलेज स्कूल जाने में परेशानी हो रही है,आरओबी के लिए अधिग्रहण की गई भुमि – मकान की मुआवजा राशि अबतक रैयतों को नहीं दी गई है वे मुआवजा राशि के दौड़ लगा रहे हैं, परसाही से भंडारगढ़ा जाने वाले रास्ते में अंडरब्रिज पास नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी असुविधा हो रही है।
बालूमाथ रेलवे लाईन पर सिर्फ कोयला की मालगाड़ी चल रही है, लोगों का सपना था कि इस रेलवे रुट पर पैसेंजर ट्रेन चलाया जाएगा लेकिन ग्रामीणों का सपना सपना ही रह गया है। पटना वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस, मदार एक्सप्रेस का ठहराव टोरी जंक्शन में नहीं रहने और संध्या में टोरी जंक्शन से भाया लोहरदगा है होते हुए रांची तक एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होने से छेत्र वासियों को काफी असुविधा होती है, टोरी जंक्शन में यात्री सुविधा का घोर अभाव है, इन्हीं मांगों पर जोर डालने के लिए कफन सत्याग्रह का आयोजन किया गया है।