मादक पदार्थ जैसे खेती पर लगातार पुलिस की अभियान जारी, गांजा खेती क़ो किया नस्ट
लातेहार /बारियातू । थाना पुलिस ने शनिवार को बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ी गांव मे अभियान चलाकर लगभग तीन एकड़ भूमि पर लगे अवैध गांजा खेती को नष्ट किया गया। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी को गाड़ी ग्राम में अवैध गांजा की खेती होने की गुप्त सूचना मिली थी। सुचना के आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया और गाड़ी ग्राम में अभियान चलाकर भूमि पर लगे तैयार गांजा की पौधों को लाठी-डंडे से पीटकर एवं काटकर विनष्ट कर दिया गया। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मादक पदार्थों के विरुद्ध इस तरह के लगातार ऐसी करवाई की जाती रहेगी। नशीहत देते हुए कहा की अवैध पोस्ता, गांजा की खेती करने वाले सुधर जाएं अन्यथा जेल जाने के लिए तैयार रहें। मादक पदार्थ जैसे खेती करने और बढ़ावा देने वाले ,व्यापार करने वाले दलालो के लिए भी चेतावनी गई है। आपको बताते चलें की इसके पूर्व भी झीरमतकोमा, काल्हिटांड, डाढ़ा पंचायत क्षेत्र मे भारी मात्रा मे लगे अवैध गांजा व पोस्ता खेती क़ो बारियातू पुलिस द्वारा नस्ट किया गया है। पुलिस गांजा और पोस्ता खेती पर नकेल कसने की पूरा प्रयास कर रही है। बिते दिन एनडीपीएस मे कई लोगों पर अब तक कार्रवाई की जा चुकी है और कई अफीम तस्कर क़ो पुलिस ने जेल के सलाखे के पीछे भेज चुकी है। छापामारी दल में शामिल मे पुअनि निर्मल मंडल पुअनि रितेश तिग्गा,एएसआई सुरेश सिंह,एएसआई द्वारिका पांडेय,एएसआई छोटू पांडा सहित थाना सशस्त्र बल एवं चौकीदार शामिल थे।