मरीज लेकर जा रहे एम्बुलेंस एवं ट्रक वाहन में टक्कर
मो0 सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ थाना के समीप शास्त्री चौक पर सायरन बजाकर मरीज ले कर जा रहे 108 एंबुलेंस वाहन को चौराहे पर दूसरी ओर से आ रहे हैं ट्रक ने टक्कर मारी।
जिससे एंबुलेंस का शिशा क्षतिग्रस्त हुआ। वही ट्रक को भी थोड़ा नुकसान हुआ। हालांकि इस टक्कर में कोई भी हताहत नहीं हुई। इस दौरान ट्रक की गलती देखते हुए भी एंबुलेंस ड्राइवर ने मानवता का परिचय दिया, और मरीज की स्थिति को देखते हुए किसी भी विवाद में ना पड़ते हुए वाहन लेकर गंतव्य के लिए निकल गया। जिसका लाभ लेकर ट्रक ड्राइवर भी ट्रक (वाहन संख्या JH01CT4969) लेकर फरार होने में सफल हो पाया।
महुआडांड़ के तीनों मस्जिदों में 7:00 बजे अदा की जाएगी ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज।
महुआडांड़
महुआडांड़ के जामा मस्जिद गौसिया मस्जिद मदीना मस्जिद तीनो मस्जिद में ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज 7:00 बजे अदा की जाएगी। नमाज का वक्त मोकर्र करने के लिए सारा आवाम से मस्वरा किया गया। जिसके बाद नमाज का समय तय किया गया। वहीं जामा मस्जिद में ईमाम मौलाना रेयाज साहब,मदीना मस्जिद में इमाम खालिक साहब गौसिया मस्जिद में इमाम गुलाम सरवर फ़ैज़ी के द्वारा नमाज अदा कराई जाएगी।