पुरानी बस्ती में एक सप्ताह बादआई बिजली
बरवाडीह(लातेहार): बरवाडीह शहर की पुरानी बस्ती में 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगने से एक सप्ताह बाद शनिवार को बिजली बहाल हुई। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिली, जो बिजली नही रहने के कारण त्राहिमाम कर रहे थे। विद्युत विभाग के द्वारा जो दो ट्रांसफार्मर आपूर्ति किया गया था, उन दोनों ट्रांसफार्मर के खराब रहने और बिजली बहाल नही होने के खिलाफ उपभोक्ताओं ने शुक्रवार की शाम सड़क जाम कर दिया था। दीपलेश सिंह आदि उपभोक्ताओ ने बताया कि मामले पर विद्युत विभाग गम्भीर होते हुए शुक्रवार की रात ही 200 केवीए का ट्रांसफार्मर मंगाकर लगाया। उसे चार्ज करने के बाद शनिवार को अपराह्न करीब 2:15 बजे बिजली सप्लाई की गई।
सीओ ने सीआई से ईंट भट्ठा की मांगी रिपोर्ट
बरवाडीह (लातेहार): बरवाडीह के अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बरवाडीह में चल रहे अवैध ईंट भट्ठा की रिपोर्ट सीआई व चौकीदार से दो दिनों के भीतर मांगा है।तभी ईट संचालक पर कार्रवाई होगी
जिला से भी इस बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक, चौकीदार और अमीन से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है, लेकिन अब तक रिपोर्ट प्राप्त नही हो पाई है। वह अपने स्तर से भी ईंट भट्ठा और ईंट निर्माण के बारे में रिपोर्ट ले रहे हैं। बिना चालान रसीद के ईंट बिक्री होने के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। उसकी भी जांच की जा रही है। इसकी सही रिपोर्ट प्राप्त होते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी तरह की कोई कोताही नही बरती जाएगी।
सीओ ने राजस्व उपनिरीक्षक से ईंट भट्ठा की मांगी रिपोर्ट
बरवाडीह(लातेहार): बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने ईंट भट्ठा की रिपोर्ट राजस्व उपनिरीक्षक, चौकीदार और अमीन को देने का निर्देश दिया है। ताकि मामले में उचित कार्रवाई की जा सके। सीओ मनोज कुमार ने बताया कि ईंट भट्ठा चलने और अवैध ढंग से ईंटो का निर्माण होने के बारे में कुछ सूचना मिल रही है। जिला से भी इस बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक, चौकीदार और अमीन से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है, लेकिन अब तक रिपोर्ट प्राप्त नही हो पाई है। वह अपने स्तर से भी ईंट भट्ठा और ईंट निर्माण के बारे में रिपोर्ट ले रहे हैं। बिना चालान रसीद के ईंट बिक्री होने के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। उसकी भी जांच की जा रही है। इसकी सही रिपोर्ट प्राप्त होते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसमे किसी तरह की कोई कोताही नही बरती जाएगी।