सहजाद आलम /महुआडांड़ नेतरहाट
नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पसेरी पाठ निवासी सकलू उरांव का 3 वर्षीय पुत्र अर्पित उरांव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना बृहस्पतिवार सुबह लगभग 10:00 बजे की है। झंडा चौक के समीप खेल रहा बच्चा खेत जोत कर वापस आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों की सहायता से स्वजनों द्वारा बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण तुरंत ही नर्सों के द्वारा रेफर कर दिया गया। जिसे बिशनपुर अस्पताल ले जाने के क्रम में बच्चें की मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया की नेतरहाट में लगातार चिकित्सक अनुपस्थित रहते हैं। चिकित्सक की आज की अनुपस्थिति ने एक बच्चे की जान ले ली है। कई बार अधिकारियों से चिकित्सक की अनुपस्थिति के संबंध में शिकायत की जा चुकी है। 2 महीने पूर्व ही ग्रामीणों की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य केंद्र नेतरहाट पहुंचे थे उसे दौरान भी डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए थे इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा तुरंत ही इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारीयों को दी गई थी। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।वहीं दुर्घटना के बाद पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।