बालूमाथ । थाना स्थित मुख्य मर्ग बजरंगबली मंदिर के समीप मथुरा कॉम्प्लेक्स में सोमवार को बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा,समाज सेवी संजय कुमार रवि भाजपा नेता सह अनुसूचित जाति युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित कुमार, प्रज्ञा केंद्र संचालक छोटू कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जलन कर व फीता काटकर प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन किया। केंद्र उदघाटन के पश्चात् मुख्य अतिथि मुखिया नरेश लोहरा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां प्रज्ञा केंद्र के खुलने से आम जनो के अलावे विद्यार्थियों को सम्बंधित कार्य के लिए सुविधा प्राप्त होगा। प्रज्ञा केंद्र मे आधार कार्ड, जाति, आवासीय, स्थानीय, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्य का नियमित सुविधा दी जाएगी । प्रज्ञा केंद्र संचालक छोटू कुमार ने बताया कि जाति,स्थानीय,आय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जमीन रसीद, इ-मेल तथा सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य का सुविधा दिया जायेगा। लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए हर संभव ससमय कार्य का निष्पादन किए जायेंगे साथ ही लोगों को शादी पार्टी जन्मदिन स्टेज प्रोग्राम, वीडियो रिकॉर्डिंग एवं फोटो9 क्लिपिंग तथा अन्य सुविधाएं प्रज्ञा केंद्र में मिलेगी।
उपरोक्त सुविधा दी जाएगी
छोटू कंप्यूटर प्रज्ञा केंद्र मे सभी तरह ऑनलाइन काम & वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी काम किया जाता हैं
• लिंक आधार कार्ड से पैन कार्ड
• दाखिल दारिज ,एवम् रसीद काटना
• जाति, आय एवम् निवासी प्रमाण पत्र
• राशन कार्ड आवेदन ¼जोड़ना हटाना ½
• नया पैन कार्ड एवम् सुधार
• PF पैसा निकासी किया जाता है
• नया बिजली कनेक्शन
• नया वोटर कार्ड ऑनलाइन
• पासपोर्ट, रोड टैक्स e- स्टाम्प
• आधार कार्ड , फोटो कॉपी रेलवे टिकट
• आधार से पैसा निकासी एवम् पैसा जमा
• ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता है
• TEC Certificate online
• CSC Registration Apply
http://शादी, पार्टी , जन्मदिन , स्टेज प्रोग्राम, नागपुरी एवम् भोजपुरी एल्बम में फुल HD विडियो रिकोडिंग एवम् फोटो क्लिपिंग के लिए आप सभी संपर्क करे 6203641286 ,9835127007
उद्घाटन के मौके पर समारोह में ब्रह्मदेव राम ,धर्मजीत भुइँया, बालकेश्वर राम, मो इमरान, कैमरा मैन मोहन कुमार गोपाल राम, पचू राम सहित कई लोग मौजूद थे।