चंदवा पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब किया जप्त
मो० मुमताज
चंदवा। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चंदवा पुलिस ने गुरुवार की सुबह पुलिस अधीक्षक लातेहार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को पकड़ लिया है ट्रक में सैकड़ो पेटियां अवैध शराब बरामद हुई है। इस बाबत चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि लातेहार से रांची की ओर जा रही एक बड़े ट्रक में अवैध शराब की कई पेटियां होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाकर वाहन को दबोचा गया है वाहन में ऊपर चने के चोकर की बोरियां तथा नीचे शराब की पेटियां सजा कर रखी गई थी शराब की कीमत लाखों रुपए तक आंकी जा रही है।