दोस्तो अभी शेयर करें

झारखंड राज्य के लातेहार जिला में भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष जगजीवन राम के देखरेख में लातेहार बाजार टांड से समाहरणालय तक भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलुस निकालकर चंद्रशेखर आजाद की जीत की खुशी मनाया. आपको बताते चलें कि भीम आर्मी चीफ सह आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की नगीना लोकसभा सीट से ऐतिहासिक जीत हुई है इसके खुशी में झारखंड राज्य में काफी संख्या में भीम दीवाने और चंद्रशेखर फैंस ने विजय जुलूस निकालकर खुशियां मनाया. लातेहार प्रखंड अध्यक्ष शाहिद हुसैन मीडिया प्रभारी कन्हाई कुमार श्यामलाल मोची दिलीप राम रविंद्र राम राजू राम बलराम राम शंकर राम संतोष राम मिथिलेश राम ललन राम रवि कुमार चंदन राम परदेसी बाबू सहित काफी संख्या में भीम दीवानों ने लातेहार बाजार टांड से लातेहार समाहरणालय तक विजय जुलूस निकालकर चंद्रशेखर आजाद को बधाई दिया .

सबसे पहले संसद मे सहारा इंडिया समस्या का मुद्दा उठाएंगे भाई चंद्रशेखर

विजय जुलूस के दौरान जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष जगजीवन राम ने कहा कि सबसे पहले भाई चंद्रशेखर आजाद संसद में सहारा इंडिया की समस्याओं को बारे में मुद्दा को उठाएंगे. वही बताया कि सहारा इंडिया में काम करने वाले लगभग 14 लाख से भी अधिक काम करने वाले कर्मी बेरोजगार होकर दर-दर भटक रहे हैं. साथ ही देश के आधे आबादी सहारा समस्या के कारण पिछले कई वर्षों से जूझ रहा है. सहारा भुगतान के लिए पोर्टल बनाया गया लेकिन बहुत कम मात्रा मे जमाकर्ताओं को मात्र 10 हजार ही मिला है जबकि कई गरीब मजदूर किसान ने काफ़ी मेहनत कर लखो रूपये जमा किए हैं. कोई बेटी की शादी के लिए कोई घर बनाने के लिए जीवन भर के मेहनत की पूंजी निवेश किया है. पोर्टल मे कई एनकेन प्रकेन समस्या से अंशिक लोगों को मात्र दस हजार ही गया है. री-सब्मिशन के ऑप्सन दिया गया है. रिसबमिशन किए जाने के बाद लाखो जमाकर्ता का पिछले कई माह से अंडर प्रोसेस बता रहा है जिससे देश की आधी आबादी जूझ रहा है. सरकारी रजिस्टशन के पश्चात् सहारा इंडिया लगभग 45 वर्षों तक सामान्य रूप से चला जिसमे 14 लाख कर्मी को रोजगार का साधन बना. आलम यह है की सहारा कर्मी दरदर भटक रहे हैं साथ ही गरीब गुरबे सामान्य लोगों का लम्बे समय से राशि अटकी हुई है.

देश मे जाति जनगणना के आधार पर लोक सभा का सीट मिले करेंगे मांग

वही बताया कि पूरा देश में 543 संसदीय क्षेत्र मे लोक सभा सीट है जिसमें ओबीसी की आबादी 52 % के आधार पर लगभग 250 सीट ओबीसी के लिए मांग करेंगे. देश में जितने भी कर्मचारी हैं किसी भी विभाग में जाति के नाम पर यदि अत्याचार होता है तो न्याय के लिए भीम आर्मी आंदोलन के लिए तात्पर्य है.

देश मे सम्मान शिक्षा सम्मान स्वास्थ्य सेवा हो

देश में चाहे आईएस आईपीएस मंत्री या धनी व्यक्ति का परिवार हो उसे सम्मान शिक्षा सम्मान स्वास्थ्य का मांग करेंगे. हर हाथ को रोजगार देश के जितने भी जिले है सभी जिलो में रोजगार के लिए उद्योग लगाने का मांग करेगा. भीम आर्मी धर्म और जाति से ऊपर उठकर मुख्य मुद्दा समानता बंधुत्व भाईचारे, रोटी कपड़ा और मकान के रोजगार के साथ स्वास्थ्य शिक्षा फ्री हो इसका मांग उठेगा. चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है इसके खुशी में संविधान पर श्रद्धा रखने वाला कड़ा धूप में आकर चंद्रशेखर आजाद की जीत की खुशी में जुलूस में भाग लिया. वही कहा कि बाबा साहेब ने कहा था की 21वीं मे बहुजनों का राज आएगा. आपको बताते चले कि झारखंड राज्य के लातेहार जिला के अलावे हजारीबाग करेडारी सहित कई जगह में चंद्रशेखर आजाद की जीत के खुशी में लोगों ने भव्य तरीके से जश्न मना रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *