पिकअप वाहन व कार में हुई टक्कर, कार सवार घायल
अकरम अंसारी /बारवाडीह
बरवाडीह(लातेहार): बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के कुटमु- बेतला मुख्य मार्ग पर कुटमु चौक के समीप पिकअप माल वाहक गाड़ी संख्या JH03AD2454 व अल्टो कार संख्या JH01CN 8292 में आमने-सामने में टक्कर हो गई, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, घटना की सूचना मिलने की बाद बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार, राजन अधिकारी, श्याम नारायण ओझा, सुनील कुमार मंडल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल पर लगे जाम को हटाया, वही बरवाडीह पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में लग गई है, इस संबंध में बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने बताया कि पिकअप वाहन में 86 खस्सी और बकरी लेकर महुआडांड की ओर जा रहा था, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया, फिलहाल सभी जानवर को सुरक्षित रखा गया है, व्यापारी को बुलाया गया है, आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी,वही कार सवार लोगों को मामूली चोट आई है, पुलिस को पहुंचने से पहले ही किसी दूसरे वाहन पकड़ कर चले गए, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई है।