दोस्तो अभी शेयर करें

सामूहिक पैसा चंदा कर जलमीनार के बोरिंग पर चापाकल हैंडल लगाकर चालू कराया गया।

सहजाद आलम /महुआडांड़

प्रखंड के अंतर्गत पंचायत परहाटोली के पंचायत भवन स्थित जल जीवन मिशन अंतर्गत जलमीनार निर्माण एक वर्ष पूर्व कराया गया है, जलमीनार से लगभग दो महीना पानी की आपूर्ती होने के बाद खराब पड़ा हुआ था, जहां मेंटेनेंस के तहत होने वाले मरम्मत का इंतजार देखकर ग्रामीण के द्वारा आपस में चंदा करके रविवार जलमीनार के बोरिंग पर चापाकल हैंडल लगाकर चालू कराया गया। बलेसर नगेसिया, बिफन नगेसिया, बंसत, मोहन लोहरा समेत महिलाओं ने बताया कि जलमीनार को चालू करने को लेकर कई बार मुखिया व प्रखंड कार्यालय में आवेदन दे चुके है, लेकिन जलमीनार चालू नही किया गया। यह भी बताया कि जलमीनार निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा बताया गया था, कि पांच साल तक इसका मेंटेनेंस किया जायेगा। लेकिन निर्माण के बाद एक बार भी मरम्मत नही कि गई है। ज्ञात हो कि गर्मी का मौसम आने वाला है, गांव बस्ती में पेयजल की समस्या उत्पन्न होगी, लेकिन पूरे पंचायत में जल जीवन मिशन तहत बने जलमीनार खराब पड़े है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *