तीन माह बाद भी नहीं बना पुल, सात किमी घुमकर घर जाने को मजबूर रामपुर व परहाटोली के लोग
सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड के रामपूर और परहाटोली पंचायत को जोड़ने वाली रामपूर नदी पर बना पुल का अप्रोच बाढ़ के कारण तीन माह पूर्व बह गया था।नदी का पुल अप्रोच बहने से परहाटोली पंचायत के परहाटोली,नगर,कीता,कुरो कला,विश्रामपुर, शाहपुर, डुम्बरडीह चुटिया उदालखाड़ गांव के ग्रामीण प्रभावित हुए। ये गांव के सभी ग्रामीण पदल व मोटरसाइकिल बाइक से इस रास्ते से आवागमन करते थे।जिससे महुआडांड़ मुख्यालय आने समय और दूरी की बचत होती है।पुल का अप्रोच बहने से अब इन गांव के ग्रामीण को कुरो मोड़ होकर आठ किलोमीटर दूरी तय कर आना पड़ रहा है।रामपुर और परहाटोली पंचायत के ग्रामीणों ने अप्रोच बनाने की मांग की है।वही अप्रोच बनाने को लेकर ग्रामीणों ने विधायक सहित लोकल प्रशासन को कई बार लिखित आवेदन दे चुके है।थक हार कर ग्रामीणों ने आन्दोलन करने की बात कही।