अकरम अंसारी /बारवाडीह

बेतला (लातेहार) : बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के केचकी पंचायत अंतर्गत ग्राम हड़पड़वा में झारखण्ड आंदोलनकारी केंद्रीय सचिव के बाउंड्री (चारदीवारी)का निर्माण लंबाई करीब दो सौ फिट तथा उंचाई करीब बारह फिट में बाउंड्री निर्माण अलीहसन अंसारी एवं एजाजुल हक के द्वारा कराई गई थी। जो अपने नीजी भुमी पर ईट सीमेंट से चारदीवारी का निर्माण कराया गया था।जो आज रविवार को दिनांक 01.06.2024 को तेज अति चक्रवाती तूफान जो काफी तीव्र गति से चली तुफान से बाउंड्री गिर गया जिससे पीड़ीत व्यक्ति को करीब पांच लाख की छती बताई जा रही है। पीड़ीत अलीहसन अंसारी और एजाजूल हक ने छती बाउंड्री वॉल को लेकर छतिपूर्ति के लिए सरकार से आपदा राहत कोष के तहत् मुवाबजे की मांग दिलाने का आग्रह किया है।