लोहरदगा में जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया
इमरान अंसारी
लोहरदगा। मदरसा अमीन ए शरीयत रज़ा ए मुस्तफा ट्रस्ट एन जी ओ लोहरदगा ने जिले के न्यू आज़ाद बस्ती में जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया वितरण जरूरतमंदों के लिए हर संभव मदद करने को तत्पर रहती है मदरसा अमीन ए शरीयत रज़ा ए मुस्तफा पिछले कुछ दिनों से लोहरदगा जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ता देख अभियान चलाया। मदरसा अमीन ए शरीयत रज़ा ए मुस्तफा ट्रस्ट द्वारा लोहरदगा के न्यू आज़ाद बस्ती में मदरसा अमीन ए शरीयत रज़ा ए मुस्तफा ट्रस्ट के सदर मो० असलम खान के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कम्बल वितरण में ट्रस्ट के सारे अधिकारियों सरपरस्त मो० आफताब रज़वी, मो० असलम खान , मो० नौशाद रज़वी, मो० मुमताज़ रज़वी, मो० इरफान रज़ा रज़वी, हाफिज गुलज़ार रजवी, मो० अनवर रजवी, मो० नोमान रजवी, मो० इस्लाम खान के साथ साथ मोहल्ले वासी भी शामिल रहे। ट्रस्ट अधिकारी मो० इरफान रज़ा रज़वी ने कहा जगह जगह पर ट्रस्ट की ओर से कम्बल वितरण के अलावा और भी सुविधा दिया जाएगा।