दोस्तो अभी शेयर करें

गोएरा व चेतमा स्कूल मे बच्चो के बीच किया गया कंबल का वितरण।

सहजाद आलम /महुआडांड़

डाल्टनगंज धर्म प्रांत के विकार जेनरल फादर संजय गिद्ध ने संत मेरी मध्य विद्यालय गोएरा चेतमा में 240 कम्बलों का वितरण किया। यह कम्बल गोवा के स्ट्रीट प्रोविडेंस द्वारा सर डोनाल्ड की मदद से प्रदान किए गए थे।फादर संजय गिद्ध ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन का सबसे बड़ा धन है। उन्होंने बच्चों को अच्छी तरह पढ़ाई करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत और समर्पण की आवश्यकता पर बल दिया।कंबल वितरण समारोह के दौरान बच्चों ने अपने हाथों से कम्बल लेकर खुशी का इज़हार किया। यह समारोह न केवल बच्चों को ठंड से बचाने के लिए था, बल्कि यह उन्हें शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का भी एक तरीका था।इस अवसर पर विकार जेनरल के अलावा हेडमिस्ट्रेस सिस्टर, शिक्षक गण, डिकन अम्बरूस, फादर अमरदीप और अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *