बीजेपी के भावी उम्मीदवार चेतलाल ने किया तूफानी दौरा, लोगों से मिल रहा है आपार समर्थन
लातेहार विधानसभा क्षेत्र 074 के भाजपा नेता सह भावी उम्मीदवार चेतलाल रामदास लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. क्षेत्र के दौरा करने के क्रम मे लोगों से मुलाक़ात कर विधानसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया. वहीं लातेहार जिला के निंदिर गांव पहुंच कर ग्रामीण से रुबरु हुए. उसके पश्चात् लोगों को कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव 2024 मे लातेहार से मुझे टिकट मिली तो निश्चित रूप से चुनाव लड़ने जा रहा हूँ. आप सबों के भागीदारी और प्यार आशीर्वाद के बिना आगे चलना संभव नहीं है. इसलिए आप सबों को सेवा देने के लिए मुझे एक मौका देना है. इसपर ग्रामीणों ने एक स्वर मे कहा की आप संघर्ष करो चेतलाल हमलोग आपके साथ हैं. वहीं कई समस्याओं पर भी चर्चा किया गया. इसके पश्चात् भाजपा के भावी उम्मीदवार चेतलाल रामदास ने निंदिर गांव की जनता के बीच जनसंवाद एवं मोदी जी के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं को ग्रामीण जनता के सामने अपनी बात को रखकर अवगत कराया. साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता से भारी मतों में वोट कर भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनाने का आग्रह किया. ज्ञात हो की चेतलाल रामदास पिछले कई माह से जन संपर्क कर अपना जनाधार बनाने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके पूर्व भी कई गाँवो का दौरा किया और लोगों से मुलाक़ात कर अपार समर्थन हासिल करने की कयावाद शुरू कर दिया है. लोक सभा चुनाव मे भी भाजपा के पक्ष मे कड़ी मेहनत कर अपना सराहनीय योगदान दिया. आपको बताते चलें की चेतलाल रामदास पूर्व मे समाज सेवी के रूप मे काफी हद तक काम किया है. लोगों के साथ जुड़ाव रहा है. लगातार तूफानी दौरा से अन्य राजनीती पार्टी के नेता भी रेस हो गए हैं. लातेहार विधानसभा सभा क्षेत्र मे बालूमाथ, बारियातू, हेरहंज चंदवा व लातेहार ब्लॉक है जहाँ समय-समय पर सभी ब्लॉक क्षेत्र मे दौरा कर जन संपर्क अभियान चला रहे हैं.