दोस्तो अभी शेयर करें

भाजपा नेता चेतलाल रामदास ने डीही मुरूप मे चलाया जनसम्पर्क अभियान. सुना लोगों की समस्या

  1. लातेहार। भाजपा नेता चेतलाल रामदास ने डीही मुरूप गांव का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. जन संपर्क अभियान के दौरान आसपास के काफी संख्या मे ग्रामीण महिला पुरुष ने रामदास को सहयोग करने की बात कही. वहीं आम ग्रामीण जनता ने अपने क्षेत्र के समस्याओं को चेतलाल रामदास को सुनाया. ग्रामीणों ने समस्या से अवगत कराते हुए डिही मुरुप की ग्रामीणों ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि हमलोगों के क्षेत्र मे डीबीसी अम्बे कंपनी द्वारा रोड कंस्ट्रक्शन का प्रस्ताव रखा गया है. रोड कन्ट्रक्शन द्वारा हमारे घरों को तोड़कर गांव के मध्य से रास्ता निकालने की बात कही है. डीबीसी कंपनी का कहना है कि हम रोड यहीं से निकालेंगे. साथ ही ग्रामीणों ने कहा की गांव के दोनों ओर से अच्छा रास्ता और सुनिश्चित रास्ता देने के लिए पुरे ग्रामीण जनसंख्या तैयार है. लेकिन हम सभी ग्रामीणों की बात को अनदेखा किया जा रहा है. अगर यह रोड गांव के मध्य से निकलता है तो इसमें यहां निवास करने वाले ग्रामीण जनता को भारी नुकसान होगा. ग्रामीणों ने इस रोड को गांव के मध्य से ना निकाल कर दूसरी ओर से निकालने की बात अवगत कराया ताकि गांव की ग्रामीण जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके. लोगों का कहना है कि हमारे यहां से भारी संख्या में बच्चे बच्चियां बाहर पढ़ने के लिए जाते हैं. गांव के मध्य से सड़क निर्माण किये जाने से हमेशा दुर्घटना का सम्भवना बनी रहेगी. इसपर ग्रामीणों को भाजपा नेता चेतलाल रामदास ने कहा की ग्रामीणों की मांग जायज है.लातेहार पाँचवी अनुसूचित मे आता है ग्रामीणों की सहमति और ग्राम सभा प्राथमिकता होती है. उपायुक्त से समस्या समाधान के लिए आग्रह करेंगे.
    इधर प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम 112 एपिसोड सुनने के बाद चेतलाल रामदास ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों को कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी मुख्य विषय गणित के विद्यार्थियों वार्ता की है. छात्रों को गणित प्रति लगाव रखने की बात कहा .तथा मोदी जी ने आज के कार्यक्रम मे विद्यार्थियों को बेहतर पटल मिले उसके लेकर उनकी नीतियों से हम सभी प्रभावित हैं माननीय प्रधानमंत्री जी का कहना है कि जब यूथ मजबूत तो देश मजबूत इसी कड़ी में जब हमारा छात्र मजबूत होगा तो हमारे देश की हर व्यवस्था में भाग लेने वाला व्यक्ति आगे बढ़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *