बरियातू में ट्रैक्टर व बाईक के टक्कर में बाईक सवार गंभीर रूप से घायल
बालूमाथ। बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र बारियातू थाना के इटके ग्राम के पास ट्रैक्टर और बाईक के बीच हुई टक्कर में एक बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाईक सवार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के टोटी पंचायत अंतर्गत हेसला गांव निवासी देवा साहू का पुत्र सतेंद्र साहू है। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बताया की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक अपने घर से बालूमाथ की ओर अपने जरूरी कार्यों को लेकर आ रहा था, कि इसी दौरान विपरित दिशा से जा रही एक ट्रैक्टर से साइड लेने के क्रम में टक्कर हो गई। जिससे बाईक सवार युवक का दाहिना पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और शरीर की कई अंग में आंतरिक चोट आई है।