दोस्तो अभी शेयर करें
  • कल्पना सोरेन से नेतरहाट के अरुणोदय होटल में भूईहर समुदाय का मुलाकात

सहजाद आलम /महुआडांड़ नेतरहाट

भूईहर समुदाय के गुमला जिला के बिशुनपुर आंचल एवं लातेहार जिला के महुआडांड़ आंचल के नेतरहाट पहाड़ी क्षेत्र में निवास करने वाले भूईहर समुदाय के महिला अपने पारंपरिक वेशभूषा एवं मांदर के साथ नेतरहाट के होटल में कल्पना सोरेन के साथ भेंट किया ।समुदाय के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि भारत के जनजातीय मंत्रालय में समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु पांच बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा था झारखंड सरकार से। लेकिन झारखंड सरकार के शोध संस्थान डॉक्टर रामदयाल मुंडा मोराबादी विभाग में अभी तक कार्मिक मंत्रालय को पांच बिंदुओं पर तैयार किया हुआ स्पष्टीकरण नहीं भेजा है। अतः हमारा स्पष्टीकरण भारत सरकार को आचार संहिता से पहले भेजा जाए। लगभग 18 महीना गुजर गए ।लेकिन झारखंड सरकार ने समुदाय की पांच बिंदुओं का स्पष्टीकरण भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के माध्यम से रजिस्टार जनरल ऑफ इंडिया सामाजिक को अभी तक नहीं भेज पाई है । समाज में सरकार के प्रति उदासीनता एवं समाज के लगभग तीन लाख पांच जिलों में निवास करने वाले भूईहर समुदाय काफी निराशा है। जो आदिवासी होते हुए भी आदिवासी का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
भूईहर समुदाय का मामला क्या है
समुदाय का मामला भारत सरकार को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की अनुशंसा भेजा गया था। भारत सरकार के रजिस्टार जनरल के कार्यालय में इनके अनुशंसा में कुछ कमियां थी पांच बिंदुओं में कर्मियों को दूर करने के लिए भारत सरकार ने झारखंड सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था।लगभग 18 महीना गुजर गए लेकिन झारखंड सरकार ने 5 बिंदुओं पर स्पष्टीकरण भारत सरकार जनजातीय मंत्रालय को नहीं भेज पाई है
मौके पर समुदाय के तरफ से सत्य प्रकाश हुरहुरिया सोहराय, सीता देवी ,ननकी मुंडन ,प्रभु दास मुंडा सीताराम मुंडा विधायक रामचंद्र सिंह , अनिता बेग आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *