दोस्तो अभी शेयर करें

भीम आर्मी ने अमित शाह का फुका पुतला, सौंपा ज्ञापन 

लातेहार। गृह मंत्री अमित शाह के ब्यान.. अम्बेडकर. अम्बेडकर. अम्बेडकर. अम्बेडकर छः बार नाम लेते हुए कहा था की आजकल फैशन हो गया है यदि इतना बार भगवान का नाम लेते तो शायद स्वर्ग मिल जाता इस ब्यान के विरोध भीम आर्मी जिलाध्यक्ष जगजीवन राम के नेतृत्व मे अमवाटिकर से पैदल विरोध मार्च करते हुए लातेहार समहारनालय गेट के सामने अमित शाह का पुतला दहन किया। उसके बाद उपायुक्त के समक्ष माननीय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मे कहा है की “माननीय राष्ट्रपति महोदया राष्ट्र‌पति भवन-नई केन्द्रीय समारोह मे बावा साहेब भीम राव अंबेकर विरोधी वक्तव्य के सम्बध में जैसाकि सर्वविदित है। कि अभी हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा संसद में अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के मूल. निर्माता एवं करोडो एसी/एसटी आदि बहुजनो के मसीहा प्रेरणाश्रोत उद्वारक परम् पुज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के प्रति अमर्यादित एव उपहासणे शब्दो का प्रयोग किया गया है।यह न केवल अशोभनीय ही नहीं बल्कि बाबा साहेब के प्रति गहरी अवसेहशीत जातिवाद मानसिता को भी प्रदर्शित करता है। इससे बहुजन समाज झारखण्ड एकता मीशन व स्वाभिमान को काफी ठेस पहुँचाई है। और इनको के हर वर्ग के बीच भारी रोस व आक्रोषित व्याप्त है। महोदया बाबा साहेब डॉ०भीमराव अम्वेदर जी जिन्होंने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को लोकतंत्रीक मुख्य प्रदान किए, इनका इस प्रकार का अपमान व अनादर किसी भी रूप में लोगों को स्वीकार्य नहीं है।हमलोग आशा करते हैं। कि आप संविधानिक के मूल क़ो रक्षा करते हुए। इस गंभीर मामले में सोच विचार कर के हल पर कुछ ना कुछ जरूर उचित कदम उठाएंगे। वहीं बाबा के साहेब का अपने अपने हाथ मे फोटो लेकर अमित शाह स्थिपा दो, माफ़ी मांगो, बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेंगे सहित कई नारेबाजी भी की गई। मौके पर जिला अध्यक्ष,जगजीवन राम ,कन्हाई कुमार रवि,जयदिलीप राम,परदेशी कुमार,अनिल कुमार,सूरज कुमार,नकुल कुमार,विनोद कुमार,आनन्द कुमार,रविन्द्र राम,विनय कुमार,राजू राम सहित कई भीम आर्मी के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *