बीडीओ एवं चिकित्सा प्रभारी ने निजी अस्पताल एवं मेडिकल का किया निरीक्षण पकड़ी गई कई अनियमितता
सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत दिन गुरुवार को महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा एवं चिकित्सा प्रभारी अमित खलखो ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे है निजी अस्पताल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में बीडीओ एवं चिकित्सा प्रभारी ने संस्था का रजिस्ट्रेशन एक्सरे जांच का कागजात की मांग की । जिसमें कई हॉस्पिटल के कागजात नहीं पाए गए एवं उन में कारवाई की बात कही गई ।प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर यह जांच अभियान चलाया गया जिसको लेकर सेवासदन , जनता क्लीनिक , कार्मेल हॉस्पीटल कई अन्य अस्पताल की जांच की गई । जिसके क्रम में कई अस्पताल के रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया एवं कई अस्पताल के रिन्यूअल कराने भेजे हुए थे। सभी को 24 घंटा के अंदर स्पष्टीकरण मांगे गया है अन्यथा अस्पताल को सील कर दी जाएगी। वही निरीक्षण के बाद दिन शुक्रवार को कई निजी अस्पताल बंद पाया गया।