नेतरहाट पंचायत भवन में आधार शिविर का किया गया आयोजन
सहजाद आलम /नेतरहाट महुआडांड़
महुआडांड एसडीओ बिपिन कुमार दुबे के निर्देश पर नेतरहाट पंचायत भवन में रविवार को एक आधार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को आधार कार्ड बनाने, अपडेट करने या खोए हुए आधार कार्ड को दोबारा बनवाने में सहायता प्रदान करना था। शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालय में कार्यरत आधार ऑपरेटर ने मौके पर आए ग्रामीणों का आधार अपडेट, और नया आधार बनाया गया। वहीं शिविर में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोगों को आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी दी और उनकी समस्याओं का समाधान किया। एसडीओ बिपिन कुमार दुबे ने शिविर का निरीक्षण किया साथ ही बताया कि इस शिविर के माध्यम से लोगों को अपने घर के पास ही आधार कार्ड से संबंधित काम करवाने का मौका मिला। भविष्य में इस तरह के शिविर अन्य पंचायतों में भी आयोजित किए जाएंगे।