दोस्तो अभी शेयर करें

हथियार और पिस्तौल का भय दिखाकर ग्रामीणों को डराने-धमकाने के मामले में बरवाडीह पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफतार,भेजा जेल

वहीं नामजद अभियुक्तों की निशानदेही पर एक भरठुआं बंदूक जब्त

अकरम अंसारी /बारवाडीह

ग्राम कुटमू के पीतांबर सिंह पिता स्व० भोला सिंह ने दोनों के खिलाफ थाने में दर्ज कराई थी प्राथमिकी ~

बरवाडीह ( लातेहार): बरवाडीह थाना क्षेत्र में दिनांक-17.06.2024 को आवेदक पिताम्बर सिंह उम्र करीब 38 वर्ष पिता स्व० भोला सिंह, ग्राम-कुटमू, थाना-बरवाडीह, जिला-लातेहार के लिखित आवेदन के आधार पर बरवाडीह थाना काण्ड सं0-49/2024, दिनांक 17.06.2024, धारा-341/323/458/504/506/34 भा०द०वि० के तहत नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के घर का दरवाजा खोल कर घुसने एवं अभियुक्त को घर से खीच कर बाहर निकालने तथा हथियार दिखाकर डराने धमकाने के आरोप में काण्ड दर्ज किया गया। काण्ड अनुसंधान के क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार छापामारी टीम गठित कर छापामारी किया गया। जिस दौरान अभियुक्त धिरेन्द्र सिंह उम्र करीब 28 वर्ष, पे० बालेश्वर सिंह, सा० मोरवाई कलां, थाना-बरवाडीह, जिला-लातेहार एवं रौशन कुमार सिंह, पे० राज महेन्द्र सिंह, सा० कल्याणपूर थाना बरवाडीह जिला-लातेहार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त धिरेन्द्र सिंह के निशानदेही पर एक अवैध देशी बंदुक बरामद किया गया। जिसे जप्त करते हुए इस संबंध में बरवाडीह थाना काण्ड सं0-50/2024, दिनांक-17.06.2024, धारा-25 (1-b)a/26 Arms Act. दर्ज किया गया है। उपरोक्त गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उलेखनीय है की इसी जप्त हथियार से अभियुक्त क्षेत्र में डरा धमका कर भय कायम करना चाहता था। बरामदगी में एक देशी बंदुक पुलिस को हाथ लगी है। गिरफ्तारी अभियुक्त धिरेन्द्र सिंह उम्र करीब 28 वर्ष, पे० बालेश्वर सिंह, सा० मोरवाई कलां, थाना-बरवाडीह, जिला-लातेहार ,रौशन कुमार सिंह, पे० राजमहेन्द्र सिंह, सा० कल्याणपूर थाना-बरवाडीह ,जिला-लातेहार का नाम शामिल हैं। वहीं छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० राधेश्याम कुमार थाना प्रभारी बरवाडीह,पु०अ०नि० राहुल सिन्हा बरवाडीह थाना,पु०अ०नि० राजन अधिकारी बरवाडीह थाना,पु०अ०नि० श्याम नारायण ओझा बरवाडीह थाना व थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *