बारियातू पुलिस ने लगभग दो एकड़ मे लगे गांजा की खेती को किया नस्ट
लातेहार /बारियातू। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी की मिली गुप्त सूचना के आधार बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर डाढ़ा पंचायत के डुमरा गांव मे लगभग 2 एकड़ मे लगे अवैध गांजा की खेती को लठी से पीटकर नस्ट कर दिया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की डुमरा मे गांजा की खेती तैयार होने की स्थिति मे है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सहित पुअनि निर्मल कुमार मंडल, जीतेन्द्र कुमार व थाना के शस्त्र बल के जवान ने खेती को नस्ट किया वहीं गांव के सभी ग्रामीणों को इस संदर्भ में स्पष्ट चेतावनी दी गई की किसी भी प्रकार का मादक पदार्थों गांजा, पोस्ता इत्यादि की खेती नहीं करेंगे, तो नियम संगत कड़ी कानूनी कारवाई की जाएगी।