दोस्तो अभी शेयर करें

बारियातू। प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतो में भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण के साथ चुनाव सम्पन्न कराने वाले सभी कर्मी व आम जनमानस को सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ नंद कुमार राम व थाना प्रभारी राजा दिलावर ने आभार व्यक्त किया है . वहीं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी नंद कुमार ने कहा की सभी मतदान कर्मी अपने-अपने जिम्मेवारी के साथ ईमानदारी पूर्वक कार्य को निर्वहन किया है जिसका सकारात्मक रिजल्ट मिला है. सभी 50 बूथों में बारियातू प्रखंड क्षेत्र में मतदाताओं ने 70.38 प्रतिशत मतदान किया. जहाँ शांतिपूर्ण तरीके से मतदान समाप्त कराने में मतदान कर्मियों के साथ प्रखंड क्षेत्रवासी भी प्रशासन को मदद किया. प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर मतदाताओं में काफ़ी उत्साह के साथ अपना मतदान किया . महिला पुरुष युवक युवतियाँ सभी समय पर आकर मतदान केंद्र पहुँच कर शांतिपूर्ण तरीके से कतार में खड़े होकर मतदान किया.विधिवत सभी मतदान कर्मी मतदाताओं को सहयोग कर मतदान कराया. बारियातू प्रखंड क्षेत्र के सभी कुल 50 बूथों में 31559 मतदान हुआ जो सकारात्मक है. जागरूकता अभियान से महिला काफ़ी प्रभावित होकर 16505 मतदान किए . जबकि पुरुष 15054 मतदान मत का उपयोग किया है. वहीं सभी कर्मी ने पेयजल व्यवस्था करवाने के साथ यहां के ग्रामीण बढ़ चढ़ कर सहयोग करने में अहम भूमिका निभाए. सभी बूथों में किसी तरह का कोई अफवाह और बिवाद नहीं हुआ. सभी राजनीतीक पार्टी भी शांति व्यवस्था बनाकर मतदान कराने में सहयोग किया. वहीं थाना प्रभारी राजा दिलावर ने कहा की विधि व्यवस्था शशक्त के बनाए रखने के लिए सभी पुलिस कर्मी भी सहयोग किया. पुरे क्षेत्र में शांति माहौल रहा यह सब यहां के क्षेत्रवासियों का समझदारी का परिचय है. इस तरह का शांति माहौल बनाकर चुनाव सम्पन्न कराना सभी श्रेय आम जनमानस के साथ मतदान कर्मियों को जाता है. इसलिए थानेदार व बीडीओ ने मतदानकर्मी व ग्रामीणों को आभार व्यक्त किया है.

मनिका के नामुदाग से रात्रि में ऑक्सीजन सिलेंडर लदा पिकअप ट्रक का हुई चोरी जांच में जुटी पुलिस

मनिका थाना क्षेत्र के नामुदाग से ऑक्सीजन सिलेंडर लदा पिकअप ट्रक की अज्ञात चोरों ने दिन गुरुवार की रात्रि चोरी कर ली पिकअप ट्रक के चालक संतोष नायक ने बताया कि प्रतिदिन के भाती पिकअप ट्रक को अपने घर के पास लगाकर घर में सोए हुए थे सुबह उठकर पिकअप ट्रक लेकर रांची जाना था परंतु पिकअप ट्रक का अज्ञात चोरों ने रात्रि में ही चोरी कर ली उन्होंने बताया कि पिकअप ट्रक में खाली ऑक्सीजन का सिलेंडर 45 पीस लोड था पिकअप ट्रक के ड्राइवर संतोष नायक ने पिकअप ट्रक का चोरी की सूचना लिखित रूप से मनिका थाना को दिया वही मनिका थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने आवेदन प्राप्त करने के बाद कहे की मनिका पुलिस प्रशासन पिकअप ट्रक चोरी की घटना में सनलिप्त लोगों की पहचान कर रही है बहुत जल्द चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा इसके लिए मनिका पुलिस प्रशासन टेक्निकल सेल का भी सहारा ले रही है चोरी की गई पिकअप ट्रक का नंबर JH03L 1469 ह

बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही मिलेगा गैस सब्सिडी का पैसा,31 मई तक है अंतिम तिथि

महुआडांड़.जितना जल्द हो सके जितने भी गैस कनेक्शन धारी हैं सभी लोग बायोमेट्रिक सत्यापन कर ले नहीं तो गैस सब्सिडी नहीं मिल पाएगा। इसकी जानकारी देते हुए महुआडांड़ स्थित महुआ भारत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर मोहम्मद इमरान खान द्वारा बताया गया कि उज्ज्वला योजना के जितने भी कनेक्शन धारी हैं सभी को बायोमेट्रिक सिस्टम के आधार पर ही गैस की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए सभी उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को बायोमेट्रिक सत्यापन करना अति आवश्यक है। अगर वह नहीं कराते हैं तो उन्हें गैस की सब्सिडी नहीं मिल पाएगी। बायोमेट्रिक सत्यापन कराने की अंतिम तिथि 31 में तक है।

कहां और कैसे कराएं बायोमेट्रिक सत्यापन

बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए आप अपने गैस एजेंसी में जाकर सभी उपभोक्ता ई केवाईसी करवा सकते हैं। जिसमें आधार कार्ड का सत्यापन करना होगा। आंखें व अंगूठे के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन करना होगा। इसके लिए सभी उपभोक्ता 31 में तक यह कार्य जरूर कर ले। इसके बाद ही उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर में सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा।अन्यथा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की कनेक्शन स्वत अवैध माने जाएंगे। और जो कनेक्शन में लाभ मिलना है वह लाभ नहीं मिल पाएगा।

31 जुलाई तक ई-केवाईसी नहीं कराया तो गैस कनेक्शन हो जायेगा बंद

भारत पेट्रोलियम मंत्रालय के आदेश अनुसार गैस कनेक्शनधारी केवाइसी एवं बायोमेट्रिक नहीं कराने पर गैस कनेक्शन हो जाएगी बंद.

बारियातु। प्रखंड मुख्यालय स्थित भारत गैस एजेन्सी ग्रामीण वितरक के संचालक मुंसी साव ने सभी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को भारत गैस पेट्रोलियम के आदेशानुसार सूचना जारी किया है .उन्होने ग्राहकों को सूचित करते हुए कहा कि भारत पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी गैस कनेक्शनधारी आप अपना आधार कार्ड एवं गैस कनेक्शन का पासबुक लेकर ऑफिस में जाकर अपना अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी अवश्य करवा लें. बायोमेट्रिक नहीं करने पर 31 जुलाई के बाद गैस कनेक्शन बंद हो जाएगी जिसका जिम्मेवारी गैस कनेक्शन उपभोक्ता होंगे .अपना गैस कनेक्शन में अपना मोबाइल नंबर जुड़वाने का कृपा करें. गैस बुकिंग नंबर 7718912345 मे कॉल करने के बाद 1-1 दो बार दबाए औऱ 771095555 मे मिस्ड कॉल करें.1800224344 पर व्हाट्सप सें बुकिंग करें . जिस कनेक्शन धारी को 5 वर्ष हो गया है. उसके यहां गैस एजेंसी की तरफ से उसके यहां स्टाफ भेजा जा रहा है. जांच के लिए आप अपना जांच सुरक्षा पूर्ण करवा ले. साथ ही गैस कनेक्शन का पाइप चेंज किया जाएगा जो ₹190 वाला पाइप आप सभी को ₹150 में दिया जाएगा. इसके अलावा और कोई भी चार्ज नहीं लगेगा. उज्जवला कनेक्शन वाले कम से कम 3 महीने में एक बार गैस भरवाए. जिस कंपनी का गैस कनेक्शन है इस गैस एजेंसी से गैस भरवा अगर आप ऐसा नहीं करते हैं और आपके यहां कोई घटना होता है तो उसका जिम्मेवार स्वयं होंगे. विशेष जानकारी के लिए गैस एजेंसी ऑफिस में इस नम्बर 9934770094, 6299424810 मे संपर्क करके बारियातू ब्लॉक रोड मिडील स्कूल के सामने गैस एजेंसी में आकर संपर्क कर सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *