सहजाद आलम /महुआडांड़
जल बैंक संस्थान के तत्वावधान से नेतरहाट में दो महीने से चल बाँस ट्रेनिंग का समापन सोमवार को किया गया।समापन समारोह में बाँस बने समानों का प्रदर्शन लगाया ।इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए 15-20 लोगों ने बाँस से फर्निचर, हस्तशिल्प और अन्य घरेलू उपयोग की चीजों को बनाने का प्रशिक्षण लिया। यह ट्रेनिंग कार्यक्रम वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से ग्रीन स्किल विकास प्रोग्राम (GSDP) के अंतर्गत आयोजित हुआ था। जिसे झारखंड वन विभाग ने संपादित कराया। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में असम से आये राष्ट्रीय बांस मिशन(NBM) के मुख्य प्रशिक्षक प्रणब दुहोतिया ने प्रशिक्षण दिया।जल बैंक संस्थान के अध्यक्ष साकेत कुमार ने कहा कि उनकी संस्था बाँस के माध्यम से रोजगार, व प्रकृति केंद्रित विकास से संबंधित अन्य आयामों पर काम करने के लिए प्रतिबध है।जल बैंक संस्थान नेतरहाट पंचायत में राष्ट्रीय बांस मिशन के साथ जुड़कर बाँस की कार्यशाला स्थापित कर चुकी है। साथ ही लगातार प्रशिक्षण का कार्य कर रही है।