- मालगाड़ी की चपेट में आने से हांथी के बच्चे की मौत
मो० मुमताज
चंदवा। थाना क्षेत्र अंतर्गत माल्हन पंचायत के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत केकराही गांव के समीप शुक्रवार की देर रात ट्रेन के चपेट में आने से एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई। मृत हाथी का बच्चा मालगाड़ी के नीचे काफी देर फंसा रहा जिस कारण रेलवे का परिचालन भी प्रभावित रहा। शनिवार की सुबह वन विभाग और रेलवे विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची ग्रामीणों एवं टीम के द्वारा मृत हाथी के बच्चे को मालगाड़ी के नीचे से बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि केकराही गांव के समीप बीती रात हाथियों का झुंड रेल पटरी को पार कर रहा था. इसी दौरान अचानक डाउन लाइन पर मालगाड़ी आ गई जिसके चपेट में जंगली हाथी का बच्चा आ गया और उसकी मौत हो गई।
इधर, घटना की जानकारी होने के बाद रेलवे विभाग के द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. शनिवार की सुबह वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेलवे की टीम की मदद से हाथी के बच्चे को रेलवे के पटरी से हटाया गया. इस संबंध में रेंजर नंदकुमार महतो ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम के द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मृत हाथी के बच्चे को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया साथ ही ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया। मालहन पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि जंगली हाथियों का झुंड बीते 5 वर्षों आस पास के इलाकों में विचरण कर रहे हैं उस दौरान कई गरीबों के आशियानों को उजाड़ दिया। अनगिनत किसानों के फसलों को चट कर गए जंगली हाथियों ने कई लोगों की जानलेली बावजूद इसके वन विभाग के कान में जू तक रही रेंग रही।
