लातेहार /बारियातू। थाना क्षेत्र के टोटी हेसला ग्राम निवासी सुकर उरांव का शव जैसे ही घर पहुंचा वैसे परिजनों का चीख चित्कार से मातम छा गया। मृतक के पत्नी सोमारी देवी ने जानकारी देते हुए बताया की मेरे पति सुकर उरांव पिता का नाम जौरा उरांव अपने बहनोई के घर ब्राह्मणी लेलगड़ा गांव गए थे। वहाँ से 18 फरवरी को वापसी आने के क्रम मे बालूमाथ थाना क्षेत्र के गेरंजा गांव मे मारपीट कर बेहोश कर फेंक दिया गया। फोन के माध्यम से सूचना मिलते ही बालूमाथ अस्पताल लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिती को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया। जहाँ 19 फरवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर आते ही घर मे मातम पसर गया। परिजनों ने थाना मे आवेदन देकर बिगन यादव पर मारपीट कर बेहोश कर फेक देने का आरोप लगाया। आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस हर पहलु पर जाँच कर रही है और अग्रेतर कार्रवाई मे जुटी हुई है।