लातेहार /बारियातू । पुलिस ने सोमवार को एनडीपीएस एक्ट के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया की थाना कांड संख्या 77/24, दिनांक- 28.12.24, 15(सी )/17(सी )/18(बी )/25 एनडीपीएस एक्ट
एवं बारियातू थाना कांड संख्या – 04/25, दिनांक- 10.01.25, धारा- 15(सी )/17(सी )/18(बी )/25 एनडीपीएस एक्ट के नामजद अभियुक्त मनोज यादव, पिता उगदेव यादव ग्राम जावाबार थाना बारियातू, जिला लातेहार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आगे उन्होंने बातया की इस प्रकार एनडीपीएस कांडों के अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार करवाई व गिरफ्तारी की जाती रहेगी। जिनके विरुद्ध भी कांड दर्ज की गई वे अविलंब माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण करें.अन्यथा तत्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार किए जायेंगे। इसके अलावे थाना प्रभारी ने कहा की पोस्ता की खेती करने वाले पोस्ता के फसल को अविलंब स्वयं ही नष्ट करें। यदि पुलिस नस्ट करेगी तो वैसे लोगों के उपर कार्रवाई की जाएगी