दोस्तो अभी शेयर करें

आक्रोशित ग्रामीणों ने शव लेकर सड़क किया जाम

संतोष कुमार /लातेहार 

लातेहार:लातेहार मुख्यालय में 29 अगस्त 2024 को शाम करीब 4:30 बजे लातेहार जिले के होटवाग के पास एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में 18 वर्षीय मुकेश कुमार पासवान की मौत हो गई। मुकेश अपने मामा जी के घर केडू जा रहा था, जब उसकी गाड़ी को एक टेलर (नंबर NL01N-1534) ने टकरा दी। मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों आजसू पार्टी के नेता श्रवन पासवान और खतियानि झारखंडी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीराम सिंह ने NH 39 पर रोड पर शव लेकर जाम किया गया। यह रोड जाम तब हुआ जब स्थानीय जनता और नेताओं ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो ने मौके पर पहुँचकर मृतक के परिवार को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की। उनकी इस पहल के बाद रोड जाम समाप्त कर दिया गया और आवागमन की स्थिति को सामान्य किया गया। प्रशासन की तत्परता और सहयोग से घटना स्थल पर शांति स्थापित की गई और सड़क यातायात को बहाल किया गया। स्थानीय जनता और नेताओं ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की है और मुआवजा की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *