दोस्तो अभी शेयर करें

सहजाद आलम /महुआडांड़

थाना क्षेत्र के ग्राम सिदरा धवाईटोली अमर शहीद इसदोर लकड़ा पिता स्वर्गीय सोमा उरांव के शहादत दिवस पर 11 बटालियन सीआरपीएफ के सीओ वेद राम बुनकर,डीसी मुकेश कुमार सिंह ,इंस्पेक्टर जसवीर सिंह परिवार के सदस्यों ने अमर शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली देकर याद किये।इस अवसर पर सीओ ने बताया कि शहीद असम 13 बटालियन सीआरपीएफ में थे।असम में उनकी शहादत हुई थी।शहादत तिथि पर सीआरपीएफ जवानों द्वारा उसके सम्मान में सलामी सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *