बिहार में करीब एक महीना तक धान काटने के बाद मजदूर लौटे खाली हाथ , न्याय की लगाई गुहार
बरवाडीह(लातेहार): बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के बेतला के तुरी टोला और बरवाडीह से सटे बांसडीह चुनगा के 32 मजदूरों को बिहार के औरंगाबाद के लापुरा गांव में क़रीब एक महीने तक पिंकू यादव और अनिल यादव नामक दबंग व्यक्तिओं के द्वारा धान की कटनी कराया गया. मजदूरी के रूप में धान मांगने पर उन्हें प्रताड़ित किया गया.उन्हें पांच दिनों तक भूखा रखा गया. जब उन्हें धान अथवा मजदूरी के पैसे नहीं मिला तब वे लोग वहां से किसी प्रकार भाग कर घर पहुंचे. रोते-रोते पत्रकारों को बताया कि उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है. पूरा कठिन मेहनत दबंग व्यक्तियों के द्वारा कराया गया और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. पेट की आग बुझाने के लिए वे लोग 17 नवंबर को धान काटने के लिए बिहार गये थे.पिंकू यादव और अनिल यादव बेतला आकर उन्हें अपने साथ ले गया था.मंजू देवी,संदीप कुमार,पूर्णिमा कुमारी,बुधनी देवी,दिनेश तुरी,कंचन कुमारी,राधा देवी,मिरा देवी,विकास कुमार, धानो देवी,शांति देवी,लालो देवी,आरती देवी,मंगरी देवी,सुरेन्द्र भुईयां,सुकन भुईयां,कामेश्वर तुरी,संतोष तुरी,लिलावती देवी,रमेश भुईयां,पुनम कुमारी,छोटी कुमारी,बादल कुमार,प्रदीप तुरी,सुदामा तुरी,संतोष तुरी,पिंकी देवी,रमेश कुमार,सिताराम तुरी,मिना देवी
सुरेन्द्र तुरी आदि मजदूरों ने स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.