- मनिका पुलिस प्रशासन में फरार चल रहे आरोपी के घर चिपकाया इश्तिहार
अभय कुमार /मनिका
मनिका पुलिस प्रशासन दिन सोमवार को फरार चल रहे आरोपी लवलेस गझू के घर बालू थाना बालूमाथ जिला लातेहार जाकर आरोपी के घर मनिका थाना सब इंस्पेक्टर अनुराग कुमार एवं मनिका पुलिस बल के जवान ने इश्तिहार चिपकाए फरार चल रहे आरोपी का मनिका थाना कांड संख्या 29 / 2020 के तहत 147, 148, 149, 364, 302, 201, आईपीसी 17 CLA एक्ट और 13 UAP एक्ट के तहत मामला दर्ज है फरार चल रहे आरोपी लवलेस गझु के ऊपर लातेहार जिले के कई थाने में कई मुकदमे भी दर्ज हैं इश्तिहार चिपकाने के दौरान फरार चल रहे हैं आरोपी लवलेस गंझू के परिजन को मनिका थाना सब इंस्पेक्टर अनुराग कुमार ने जल्द से जल्द आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कराने का निर्देश दिया