दोस्तो अभी शेयर करें

दो माह से राशन नहीं बांटने का आरोप ग्रामीण डीलर बदलने की कर रहे मांग

मो० मुमताज

चंदवा। प्रखंड क्षेत्र के बनहरदी पंचायत अंतर्गत डड़ेया गांव के भारी संख्या में ग्रामीण गुरुवार सुबह डड़ेया गांव के राशन डीलर राजमुनी देवी की शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे। ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रभारी एमओ को आवेदन पत्र देकर डीलर को बदलने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर के द्वारा राशन वितरण में लगातार अनियमितता बरती जा रही है। कार्डधारकों को लगभग दो माह से राशन यह कहकर नहीं दिया जा रहा है कि अभी आगे से ही राशन नहीं मिला है। जबकि उनके पास राशन प्रचुर मात्रा में मौजूद है। राशन डीलर के द्वारा जानबूझकर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। दो माह से राशन नहीं मिलने के कारण उनके घरों में राशन पानी की किल्लत हो गई है। डड़ेया गांव में ज्यादातर लोग मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। सरकार के द्वारा समय समय पर जो राशन मिलता है उससे उन्हें बड़ी राहत मिलती है। ऐसे में दो माह से राशन नहीं मिलने के कारण उनकी माली हालत खराब हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी डीलर राजमुनी देवी के खिलाफ अधिकारियों के समक्ष शिकायत की जा चुकी है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया था लेकिन पुनः उन्हें डीलर शिप दिया गया है इसके बाद पुनः उनके द्वारा मनमानी की जा रही है। ग्रामीणों ने आवेदन पत्र देकर डड़ेया गांव के डीलर को बदलने की मांग की है। इस संबंध में रामचंद्र यादव से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि 2 महीने का राशन आवंटन नहीं हुआ जिस कारण राशन देने में देरी हुई आगे कहा कि कुछ लाभुक ऐसे हैं जो समय पर अंगूठा नहीं लगवाते हैं तो उनको राशन कैसे मिलेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *