राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के तीन सदस्यीय टीम ने संत जेवियर्स महाविद्यालय महुआडांड़ का किया दौरा
सहजाद आलम /महुआडांड़
दिनांक 11 और 12 जुलाई को नैक की टीम अपने दो दिवसीय दौरे पर संत जेवियर्स महाविद्यालय ,महुआडांड़ पहुंची।
कॉलेज के दो असिस्टेंट प्रोफेसर्स शेफाली प्रकाश तथा शशी शेखर सिंह के द्वारा रांची एयरपोर्ट से सम्मानपूर्वक उन्हें रिसीव करके कॉलेज के प्रांगण तक लाया गया।नैक टीम के सदस्यों में चेयरपर्सन के रूप में प्रो. डॉ. एम. भास्करन मुत्थुसैमी (प्रति कुलपति, विस्टास VISTAS , चेन्नई, तमिलनाडु), संचालक प्रो. डॉ. ब्रजबल्लभ पाल (प्रो., विद्यासागर विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल) तथा प्रो. डॉ. प्रीता नीलेश (प्राचार्या, के. ई. टी. एस. कॉलेज, मुंबई ,महाराष्ट्र) मौजूद थे।ज्ञातव्य हो कि नैक के द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों जैसे कॉलेज, विश्वविद्यालय या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों का आंकलन ,मूल्यांकन और प्रत्यायन किया जाता है ताकि संस्थान की गुणवत्ता स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करके और उनके गतिविधियों के आधार पर उन्हें ग्रेड या रैंक प्रदान किया जा सके। विशेष अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश, तथा आइक्यूएसी संचालक सिस्टर कैसलिन जूलियट, डॉ. फादर समीर टोप्पो , डॉ. फादर राजीप तिर्की, फादर लियो, शिक्षक प्रतिनिधि जफर इक़बाल ने उपर्युक्त सभी पदाधिकारियों को गुलदस्ता देकर स्वागत व अभिवादन किया।महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा भी अपने आदिवासी पारंपरिक स्वागत लोक गीत व झूमर के साथ अनूठे अंदाज में उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश ने पूरे पांच साल के कॉलेज की उपलब्धियों व शैक्षणिक क्रियाकलापों को तथा नैक से संबंधित क्रियाविधियों और गतिविधियों को पीपीटी के द्वारा प्रस्तुत किया। तथा साथ ही साथ आईक्यूएसी संचालक सिस्टर कैसलीन जूलियट ने टीम के समक्ष पूरे पांच साल का आईक्यूएसी, एसएसआर तथा एक्यूएआर संबंधित तथ्यों या आंकड़ों को प्रस्तुत किया । नैक टीम के मेंबर्स ने गहनता पूर्वक अवलोकन व सर्वेक्षण करने के बाद उनके बेहतरीन प्रस्तुतिकरण के लिए उनकी प्रशंसा की तथा साथ ही साथ उन्हें शुभकामनाएं और बधाई प्रदान की।.अपराह्न में टीम के सदस्यों ने फादर विंसेंट हंसदा(प्रोविंशियल ),नबोर लकडी ( प्राचार्य , संत जेवियर्स महाविद्यालय, रांची ), प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश , रामचंद्र सिंह ( एम. एल. ए. ) के साथ लंच मीटिंग भी की। तत्पश्चात् महाविद्यालय के सभागार में पियर टीम मेम्बर्स ने महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों से ,पैरेंट्स से, एलुमनी एसोसिएशन से विशेष मुलाकात की । उन्होंने महाविद्यालय के सम्पूर्ण प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति दृष्टिकोण को जानने का प्रयास किए जिसमें कॉलेज के प्रति सभी लोगों के मन में सकारात्मक विचार था जिसको उन्होंने अभिव्यक्त किया। सभागार में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा, गुणवत्तापूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया गया जिसका उन्होंने भरपूर आनंद व लुत्फ़ उठाया तथा उनके इस प्रतिभा की भी तारीफ़ की।कॉलेज के विभिन्न विभागों का बारी बारी से उनके क्रियाकलापों व गतिविधियों व रिपोर्ट्स का भी सर्वेक्षण व अवलोकन हुआ। टीम मेम्बर्स ने कॉलेज के कंप्यूटर लैब, साइंस एवम अन्य विभागों के लैब, लाइब्रेरी, गर्ल्स हॉस्टल, सभागार, स्टाफ हॉस्टल , कॉमन रूम, जिम्नेशियम , एनएसएस ऑफिस, स्किल डेवलपमेंट सेल, कैंटीन तथा विभिन्न विभागों का अवलोकन किया तथा इसकी भव्य अवसरंचना के लिए बहुत ही प्रशंसा की। अंत में एग्जिट मिटिंग में अध्यक्ष के द्वारा उनका रिपोर्ट प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश को सौंप दिया गया तथा कार्यक्रम को औपचारिक रूप से समाप्त किया गया । टीम मेंबर्स ने महाविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की तथा कॉलेज के सभी सदस्यगण को उनके अटूट व निरंतर मेहनत व बेहतर प्रदर्शन के लिए उनकी ढेर सारी प्रशंसा की।